सिसवा बाजार-महराजगंज। नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के चुनावी घोषणा के बाद आज अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गिरजेश जायसवाल अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका के गजरुटोला, रेलवे स्टेशन रोड़, नौका टोला, जायसवाल नगर, अमरपुरवा, गोपालनगर में जनता से जनसंपर्क किया।
बताते चले पिछले दो सालों से गिरजेश जायसवाल लगातार जनसम्पर्क कर जनता से मिलते रहे है और आज इसी क्रम में सुबह होते ही अपने समर्थकों के साथ जनता से मिलने निकल पड़े।