देश में आज भी कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है। ऐसे में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दे रही है। वहीं दूसरी तरफ कई राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर गरीब लोगों का घर बनवाने में मदद कर रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको हरियाणा सरकार की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। हरियाणा सरकार की इस योजना का नाम अंबेडकर नवीनीकरण योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार गरीब लोगों को अपने टूटे-फूटे घरों की मरम्मत कराने के लिए 80 हजार रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
स्कीम का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर विजिट करना है। होमपेज ओपन होने के बाद आपको लॉगिन करना है।
अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं। ऐसे में आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन कराना है। आप New user?Register here के विकल्प का चयन करके आप इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इसके बाद आपको अंबेडकर नवीनीकरण योजना में आवेदन के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। यहां आपको अपनी जरूरी जानकारी को दर्ज करना है। डिटेल्स फिल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें किसी प्रकार की गलती न हो।
सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है। सभी जरूरी प्रक्रिया को करने के बाद आपको 30 रुपये की पेमेंट करनी है। इन सभी जरूरी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अंबेडकर नवीनीकरण योजना में आवेदन कर सकते हैं।