सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधान सभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया और सपा में शामिल हो गये, इस के सपा मंे शामिल होने पर सिसवा नगर में सपा के चुनावी कार्यालाय के उद्वघाटन करने आये विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने विनोद यादव को सपा का पट्टा पहना च माला पहना कर सम्मानित किया।