महराजगंज। जिले के सिसवा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रेम सागर पटेल को मिठौरा ब्लॉक के भागाटार गांव में जनसंपर्क के दौरान जनता का विरोध झेलना पड़ा जब गांव के लोगों ने उनके विरुद्ध मुर्दाबाद के नारों की बौछार कर दी। इससे माहौल काफी गर्म हो गया। परिस्थिति भांप कर उन्हें वापस लौट जाना पड़ा।
भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रेम सागर पटेल अपने समर्थकों के साथ बुधवार को जनसंपर्क के लिए भागाटार गांव में पहुचे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये।
बताया जाता है कि विधायक प्रेम सागर से गांव के लोग काफी पहले से खफा थे क्योंकि उन्होंने वैश्य समाज के लोगों को आमने सामने कई बार गाली दिया था। उस समय गांव के लोग विरोध व्यक्त नही कर पाए थे और उचित मौके की तलाश में थे। उसी घटना के कारण ग्रामवासी गुस्से में थे और अपमान का प्रतिकार करना चाहते थे। गांव के लोगों ने कहा कि सत्ता सिर्फ पांच वर्षों के लिए होती है।