सिसवा बाजार-महरजगंज। सिसवा विधासभा से भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया लेकिन सपा ने अभी तक अपना पत्ता नही खोला है कि आखिर सपा को उम्मीदवार कौन होगा, अब लोगों की निगाहें सपा उम्मीदवार की तरफ लग गयी है और हार जीत का आंकड़ा तय होने लगा है।
बताते चले विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही सिसवा विधानासभा क्षेत्र से भाजपा व सपा किसको टिकट दे रही है, तरह तरह की चर्चाएं होती रही, सूत्रो का हवाला देते हुए तमाम पोस्ट सोशल मीडिया पर चलते रहे लेकिन रविवार की देर शाम भाजपा ने प्रेम सागर पटेल को टिकट दिया, प्रेम सागर पटेल भाजपा के टिकट पर 2017 के चुनाव मे भारी मतो से विजयी हुए थे ऐसे में पार्टी ने फिर एक बार प्रेमसागर पटेल पर ही विश्वास किया और टिकट दे दिया है।
वही सपा ने अबतक अपना पत्ता नही खोला है कि आखिर सपा का उम्मीदवार कौन होगा, अब सपा के टिकट को लेकर लोगों की निगाहें लगी हुयी है कि अब सपा किसे अपना उम्मीदवार बना रही है, ऐसे में अभी से लोग हार जीत का आंकड़ा बैठाने लगे है कि इनको टिकट मिला तो यह पार्टी चुनाव जीत जाएगी और इसे टिकट मिला तो यह पार्टी चुनाव हार जाएगी।
जो जानकारी मिल रही है सपा भी आज अपना पत्ता खोल सकती है कि सिसवा विधानसभा से उसका उम्मीदवार कौन होगा।