सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद के चुनाव हेतु आज से नामांकन पत्र की खरीद व नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी, ऐसे में पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 15 लोगों ने नामांकन पत्र लिया वही सदस्य पद के लिए 23 लोगों ने नामांकन पत्र लिया।
बताते चले नामांकन क्रय करने व जमा करने का समय 16 फरवरी से 22 फरवरी तक है, ऐसे में आज पहले ही दिन अध्यक्ष पद के लिए पंकज सिंह, नागेन्द्र मल्ल ने दो सेट, उत्कर्षा मल्ल, शकुंतला ने दो सेट, इशरावती व सुमन ने दो-दो सेट, अनोखा देवी, पुष्पा देवी, जागृति देवी, रोशन कुमार व विनोद कुमार ने नामांकन पत्र लिया।
वही सदस्य के लिए आज 23 लोगों ने नामांकन पत्र लिया।