इस वक्त WhatsApp पर आप एक साथ ग्रुप में 32 लोगों के साथ वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं। लॉन्चिंग के बाद से WhatsApp के इस फीचर में कोई समस्या नहीं थी लेकिन अब कुछ लोगों को दिक्कत होने लगी है।
कई यूजर्स ने शिकायत की है कि ग्रुप वॉयल कॉल के दौरान 4-6 मेंबर तक कॉलिंग में WhatsApp पर कोई समस्या नहीं होती है लेकिन जैसे ही मेंबर की संख्या बढ़ती है तो कॉलिंग क्वॉलिटी खराब होने लगती है। यूजर्स का दावा है कि कई बार यह हालत भी हो जाती है कि वॉयस लाइनर्स दिखाई देता है लेकिन आवाज नहीं आती और कई बार वॉयस लाइनर्स की वेबलेंथ प्लेन हो जाती है। कई यूजर्स की शिकायत है कि आवाज बीच-बीच में भी अचानक से गायब हो जाती है, हालांकि व्हाट्सएप ने इस बग के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बता दें कि व्हाट्सएप फिलहाल कई सारे फीचर्स पर काम कर रहा है। सभी फीचर्स की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है। WhatsApp जल्द ही मेन एप के इंटरफेस में कैमरा शॉर्टकट देने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा व्हाट्सएप एक कम्युनिटी फीचर पर भी काम कर रहा है। इसके अलावा WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद चैट लिस्ट से ही किसी के स्टेटस को देखा जा सकेगा।
व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.19.7 पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नया बीटा वर्जन गूगल प्ले-स्टोर पर अपडेट हो गया है, जहां से बीटा यूजर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।