सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार के बीजापार खास में आज दोपहर हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक जजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थानाअन्तर्गत बीजापार खास स्थित जरजर हो चुके इस्लामिया नुरूल ओलूम मदरसे का लोगों द्वारा सहयोग कर निर्माण का कार्य चल रहा था कि आज मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे मदरसे में सरिया का कालम खड़ा करते समय ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से सरिया चिपक गया जिससे टोला के ही निवासी 20 वर्षीय अफ़रोज़ आलम पुत्र खुश अली की मौके पर ही मौत हो गई।
मदरसे के प्रधानाचार्य होसामुद्दीन ने बताया कि मदरसा जीर्ण हो गया था और मोहल्ले के लोगों के आपसी सहयोग से निर्माण कार्य कराया जा रहा था कि सरिया खड़ा करते समय अफ़रोज़ तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
इस मामले में कोठीभार प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिली है, पुलिस मौके पर पहुंच गई है।