Two youths drowned in the canal, went to take a bath, NDRF teams are searching
गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के खखरी बलिया गांव में रविवार को रविवार को सरयू नहर की शाखा में स्नान करने करने गए युवक डूब गए। दोनों का पता नहीं लग सका।
मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव के सुबास गुप्ता का 16 वर्षीय पुत्र शुभम व उसके पड़ोसी रामदयाल गुप्ता का पुत्र गणेश दोनों दोस्त हैं। वे दोनों जनता इंटर कालेज दुबौली में कक्षा 9 व 10 के छात्र हैं। दोपहर में दोनो नहर की मुख्य शाखा में स्नान करने चले गए। जहां डूब गए। बताया जाता है कि एनडीआरएफ की टीमें बच्चो की तलाश में लग गई हैं लेकिन देर शाम तक शवो का पता नही चल सका था।