
Traumatic death of a young man after being cut off by a goods train at Siswa railway station
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पटरी संख्या 3 पर आज दोपहर एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से कट कर दर्दनाक मौत हो गयी, समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी थी और शव पटरी पर ही पड़ा था।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पटरी संख्या 3 पर चीनी मिल के सामने आज दोपहर लगभग 1 बजे मालगाड़ी रूकी और खड्डा की तरफ जैसे ही आगे बढ़ी की चर्चाओं के अनुसार एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष बतायी जा रही है, मालगाड़ी के चलते ही अपना सिर पहिए के नीचे डाल दिया, जिससे सिर कट कर अलग हो गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
समाचार लिखे जाने तक पहचान नही हो सकी थी और शव रेल पटरी पर वैसे ही पड़ा था, लोगों की भीड़ा लगी हुई थी।